छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल की मेजबानी में आई स्पोर्ट बैडमिंटन एरेना, मोवा, रायपुर में चल रहे 37वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिनांक 06 फरवरी, 2024 को सम्पन्न हुए दूसरे चरण के क्वार्टर फाइनल प्रतिस्पर्धा में तमिलनाडु की पुरूष टीम ने पश्चिम बंगाल की टीम को 3-0 से रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दिया। इसी प्रकार अन्य मुकाबलों में केरल ने महाराष्ट्रª को 3-1 से, उड़ीसा ने हिमाचल प्रदेश को 3-1 से एवं गुजरात ने उŸाराखंड को 3-1 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
महिला संवर्ग में हुए प्रतिस्पर्धा में उडी़सा ने पंजाब को सीधे 2 सेटों में परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला प्रतिस्पर्धा के अन्य मुकाबलों में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 2-0 से, केरल ने हरियाणा को 2-0 से एवं हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने चरण के आखिरी प्रतिस्पर्धा में पश्चिम बंगाल को कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।