PTV BHARAT रायपुर। एक्सपोजर_विजिट के तहत जशपुर जिले के विद्यार्थियों ने छग. विधानसभा का भ्रमण किया। बच्चों ने विधानसभा में सत्र की कार्यवाही देखी। साथ ही मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर उनसे एक्सपोजर_विजिट के बारे में अपने अनुभव साझा किए। छत्तीसगढ़ विधानसभा में हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के सदस्य हंगामा करते करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्ष नहीं पहुंचा। विपक्ष ने सदन में स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की थी, जिसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने गर्भगृह में जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद नारेबाजी करने वाले विधायक निलंबित हो गए।