PTV BHARAT पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले माह की 28 जनवरी को बिहार में एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी। अब उन्होंने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। नीतीश कुमार के पक्ष में 130 वोट पड़े। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक गहमागहमी चरम पर रही। रविवार शाम जदयू विधायक दल की बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को संबोधित किया। बिहार के विकास के लिए एकजुट रहने की बात कही। एक दिन पहले मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भी जदयू विधायक जुटे थे।