PTV BHARAT रायपुर/28 फरवरी 2024। रायगढ़। उड़ीसा से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर विशेष निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में कल 27 फरवरी के शाम थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक प्लेटिना मोटर सायकल पर दो लड़के उड़ीसा से गांजा लेकर पुसौर होते रायगढ़ की ओर आ रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर साइबर सेल और पुसौर थाने की टीम के साथ विभिन्न मार्गों पर नाकेबंदी किया गया। नाकेबंदी दौरान पुलिस की एक टीम द्वारा बाबाडेरा (ढाबा टिकरा) ग्राम लारा के पास काले रंग की प्लेटिना सीजी 13 AQ- 3103 में आ रहे दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ करने पर दोनों अपना नाम रवि नाग और अरुण जगत निवासी कंडपल्ला थाना अंबाभौना जिला बरगढ़ (उड़ीसा) के रहने वाले बताए जिन्हें नाकेबंदी के कार्यों की जानकारी देते हुए उनकी विधिवत तलाशी ली गई। संदेहियों के पास रखे काले कलर के बैग के अंदर 6 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।