पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को दी 17 हजार करोड़ की सौगात

PTV BHARAT  भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम में राज्य को करीब 17 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी। पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है, इसका उदाहरण उज्जैन में लगी वैदिक घड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए काल गणना का केंद्र थी, लेकिन उस महत्व को भुला दिया गया था। अब हमने विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी फिर से स्थापित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को एक साथ लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं। ये परियोजनाएं मध्य प्रदेश के लोगों का जीवन आसान बनाएंगी, यहां निवेश और नौकरियों के नए अवसर बनाएंगी। इन परियोजनाओं के लिए सभी को बहुत बहुत बधाई। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर ‘400 पार का नारा’ दिया। उन्होंने कहा कि आज चारों तरफ एक ही बात सुनाई देती है- अबकी बार 400 पार। पहली बार ऐसा हुआ है जब जनता ने खुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है। ये नारा भाजपा ने नहीं, बल्कि देश की जनता-जनार्दन का दिया हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले के 10 वर्षों में देश के करीब 40 लाख हेक्टेयर भूमि को सूक्ष्म सिंचाई के दायरे में लाया गया था, लेकिन बीते 10 वर्षों में इसका दोगुना करीब 90 लाख हेक्टेयर खेती को सूक्ष्म खेती से जोड़ा गया है। ये दिखाता है, भाजपा सरकार यानी गति भी, प्रगति भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *