किसानों के साथ जालसाजी, मास्टरमाइंड समेत 2 अरेस्ट

PTV BHARAT खैरागढ़। जिले से ठगी का मामला सामने आया है. जहां ठगों और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से भोले-भाले किसानों को केसीसी लोन के जरिए लाखों की ठगी की जा रही थी. यह पूरा मामला खैरागढ़ जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र का है. जानकरी के अनुसार, वर्ष 2013 से लेकर 2019 तक कुल 13 बैंक केसीसी लोन में 40 लाख रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. वहीं जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच को गति दिया और मामले में गुरुवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. जिसका खुलासा एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गंडई SBI में केसीसी लोन फर्जीवाड़े में लिप्त मास्टरमाइंड ललित शर्मा और उसके सहयोगी जीवन लाल गोंड को गिरफ्तार किया है. वहीं पूरे मामले में आरोपी बैंक मैनेजर अरविंद देवांगन और प्यारे पोर्ते अब भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पतासाजी पुलिस कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *