PTV BHARAT भिलाई। बलात्कार के आरोप में जेल से छूट कर बाहर आए बिल्डर और छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो मनोज राजपूत ने पीड़िता से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। भिलाई नगर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सकती है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता और निर्माता-निर्देशक मनोज राजपूत को रेप और अननेचुरल सेक्स के आरोप में जीआरपी भिलाई 3 पुलिस ने 13 दिन पहले गिरफ्तार किया था। मनोज तीन दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। इसके बाद उनके खिलाफ फिर से पीड़िता को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने का मामला दर्ज हो गया है।