PTV BHARAT रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर विजिबल पुलिसिंग करने, थाना क्षेत्रों में निवासरत गुंडे, बदमाशों एवं अड्डेबाजों व चाकूबाजो की चेकिंग कर सक्रिय बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाने, संवेदनशील स्थान व सूनसान ईलाके पर पेट्रोलिंग कर अपराधिक तत्वों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही फिक्स चेकिंग पाईंट लगाकर अवैध रूप से शराब, नगदी रकम, सोना, चांदी सहित चुनाव से संबंधित अवैध/प्रतिबंधित सामग्रियों की परिवहन को रोकने हेतु सघन चेकिंग के निर्देश देने के साथ ही सूखे नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश दिये गये। जेल से छुटने वाले आरोपियों पर नजर रखते हुए उनकी गतिविधियों की तस्दीक करने कहने के साथ ही समस्त प्रकार के वारंटो की तामिली सहित अपराधिक तत्वों/संदिग्धों के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए बॉण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया तथा होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश भी दिये गये।