PTV BHARAT कवर्धा। साहू समाज के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए आज पंडरिया थाने का घेराव किया. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. समाज के लोगों का कहना है कि दो दिन पहले भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में साहू समाज के भाजपा नेता को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अश्लील गाली दी और बत्तीमीजी की थी. साहू समाज के लोगों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर थाने का घेरा किया. बता दें कि दो दिन पहले भी इस मामले को लेकर समाज के लोगों ने चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की थी