PTV BHARAT रायपुर गौर पूर्णिमा के अवसर पर इस्कॉन प्रचार केंद्र, रायपुर में तमाल कृष्ण दास ( डायरेक्टर ऑफ छत्तीसगढ़ इस्कॉन यूथ फोरम ) के नेतृत्व में एक धार्मिक आयोजन का आयोजन किया। इस महोत्सव के मुख्य आकर्षण में श्री श्री गौर निताई भगवान का अभिषेक था। श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा महारानी और श्री श्री राधा महासुन्दर श्री श्री गौर निताई भगवान का ऊंट पर सवार होकर आयोजित ग्रैंड वेलकम कार्यक्रम एक अद्वितीय और रोमांचक अनुभव प्रदान करता है। यह उत्कृष्ट समारोह न केवल धार्मिक महत्व के साथ साथ भारतीय सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर करता है। उंटो की पूरी सवारी और उनके साथ जुड़ी हुई भव्यता, बाजार में रंग-बिरंगे फूलों की बारिश, ध्वनि और रंगत भरे पटाखों की लारियां, सभी ने कार्यक्रम को विशेष बनाया। हॉल में श्री जगन्नाथ जी के स्थान पर एक उत्कृष्ट मंदिर स्थापित किया गया, जिसमें फूलों से भरी गुबारों का अद्भुत नजारा था। जगन्नाथ जी का मंगलाचरण किया गया और इसके साथ ही गौर पूर्णिमा और पुष्तिवस का शुभारंभ हुआ। यह समारोह भारतीय संस्कृति के प्रति आदर और भक्ति का प्रतीक है, जो हमारे समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देता है।” भगवान के विग्रह का आगमन हुआ, जिसने इस पवित्र आयोजन को और भी प्रसन्नता और उत्साह से भर दिया और इसे रमणीय बना दिया। कार्यक्रम बच्चो के द्वारा मंगलाचरण के साथ शुरू किया गया जिसमे भक्त दीपांशु प्रभु ,सौमित ,शुभोजित ,श्रद्धा और त्रिपर्णा माताजी ने किया । तत्पश्चात जगन्नाथ जी के स्वागत के लिए शिवम मिश्रा खैरागढ़ से पधारे नृतकि जी के द्वारा ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करके किया गया , तम्माना नेताम जी ने कथक , प्रीति चौधरी के द्वारा भरतनाट्यम कीर्तनम (दशावतार),मनस्वी माताजी श्री कृष्णवंदनम कथक के माध्यम भक्तों के सामने प्रदर्शित किया ।