PTV BHARAT कोरबा। कोरबा जिले में भगवान झूलेलाल की भक्ति में सिंधी समाज डूबा नजर आ रहा है। घर-घर में भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना हो रही है। इस मौके पर सिंधी समाज ने शहर में भव्य वाहन रैली भी निकाली, जिसमें कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय भी शामिल हुईं। सरोज पांडेय ने लोगों को चेट्रीचंड्र महोत्सव की बधाई दी। रैली में सभी उम्र के लोगों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली का शहर के टीपी नगर, सीएसईबी चौक, घोड़ा चौक और निहारिका चौक पर भव्य स्वागत किया गया।