फरार पप्पू बंसल का बंगला सील

PTV BHARAT दुर्ग। एसीबी ने पप्पू बंसल के दीनदयाल पुरम न्यू खुर्सीपार दुर्ग स्थित निवास को सील कर दिया है। चस्पा किए गए नोटिस में कहा है कि विशेष न्यायालय रायपुर के द्वारा जारी सर्च वारंट की तामील के लिए टीम पहुंची थी और घर बंद पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया है। बगैर अनुमति मकान की सील न खोली जाए। टीम वारंट तामील के लिए अपराध क्रमांक 04/2024, धारा 7, 12, भ्र.नि.अधि. यया संशोधित 2018 एवं, 120बी, 467, 468, 420, 384, 471 भादवि की विवेचना के संदर्भ में गई थी बता दें कि रायपुर शहर में भी पांच स्थानों पर एसीबी की जांच चल रही है। इनमें समता कॉलोनी निवासी अनिल और सौरभ अग्रवाल के अलावा सदर बाजार के नाहटा मार्केट, महावीर नगर, देवेन्द्र नगर, और पंडरी इलाके के दलदल सिवनी में भी जांच जारी है। हालांकि यहां के कारोबारियों के नाम नहीं मिल पाए हैं। बताया गया कि एसीबी की जांच में अब हवाला की भी एंट्री हो गई है। शराब की कमाई को हवाला कारोबारियों के जरिए मनी लॉड्रिंग की गई थी। इनमें से कुछ लोगों से पूर्व में ईडी ने भी पूछताछ की थी। अग्रवाल भाइयों के यहां से दोपहर बाद एसीबी अफसर दस्तावेजी सबूत लेकर लौट आए, साथ ही दोनों को रायपुर छोड़ने पर मना कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *