PTV BHARAT रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 7 सीटों में मतदान संपन्न हो चुका है। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग से लेकर महिलाएं अपने बच्चों के साथ मतदान पहुंचे हुए थे। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि शेरनी तब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती जब तक उसे छेड़ा ना जाए। शेरनी तो अपने बच्चों की रक्षा करती है। नेता प्रतिपक्ष का ये बयान इस बात को साबित करता है कि उन्हें ज्योत्सना महंत की हार दिखाई दे रही है। दरअसल, कोरबा लोकसभा सीट में कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमें भाजपा की दिग्गज प्रत्याशी सरोज पांडेय और कांग्रेस प्रत्याशी तथा वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत के बीच में सीधा मुकाबला है। सीट में प्रत्याशियों की बढ़ी हुई तादाद वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। उन्हें अपनी सीट एवं साख बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।