PTV BHARAT दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद चुनाव प्रचार में जुटे हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए। अब उनके इन आरोपों पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि जेल पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। फिलहाल वह जमानत पर हैं और वह भी सिर्फ चुनाव तक। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए राजनीति कोई पद पाने या स्वार्थ साधने का माध्यम नहीं है। पूर्व सीएम ने कहा कि अपनी सीट छोड़कर भी वे मध्य प्रदेश की कई लोकसभा सीटों पर गए हैं और पार्टी के लिए प्रचार किया है। सभी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार हटाने की बात कर सत्ता में आये केजरीवाल आज खुद भ्रष्टाचार में फंस गये हैं