PTV BHARAT बक्सर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सातवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार को बिहार के बक्सर में चुनावी सभा को आयोजित किया। पीएम मोदी ने भारत माता के जयकारे से संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि आज छठे चरण का मतदान है। तेज गति से लोग लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत बना रहे हैं। आज जो मतदान हो रहा है, इससे इंडी गठबंधन की सारी हवा निकल चुकी है। जो पांच चरण का मतदान पूरा हुआ है और आज जो छठे चरण में चीजें नजर आ रही हैं, उसमें साफ दिखता है कि अब सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है। बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत, जमानत का काम देखेंगे। कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है और यूपी के शहजादे को तो शायद सदमा लग गया है। वो कल कह रहे थे कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यूपी में 80 की 80 सीटें इंडी गठबंधन जीत रहा है, ये बातें सुनकर उनकी पार्टी के लोग भी हंस रहे थे।