लू से मरने वालों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

PTV BHARAT रायपुर । छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। जांजगीर में ही अकेले चार मौतें हुई हैं। वहीं, मौसम विभाग ने 16 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया था, इसका असर भी देखने को मिला। रात 9 बजे तक हीट वेव चलती रही। आज 21 जिलों में लू का यलो अलर्ट है। बस्तर संभाग में बूंदाबांदी के आसार हैं। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रायगढ़ में 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बिलासपुर में 46.8 और रायपुर में पारा 46.4 डिग्री। 10 जिलों में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी के चलते घटनाएं भी सामने आ रही हैं। रायपुर के अभनपुर में एक चलती बस में आग लग गई। ये आग रेडिएटर ओवर हीटिंग की वजह लगी। बस बस्तर से रायपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान अभनपुर मोड़ पर ये हादसा हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे में एक महिला घायल हुई है। इसी तरह गरियाबंद जिला अस्पताल में एसी की सर्विसिंग कर रहा मैकेनेकिन गैस रिफलिंग केन फटने से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे रायपुर रेफर किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *