PTV BHARAT गरियाबंद। ग्राम पसौद में तंत्रमंत्र और काला जादू के लिए कब्र खोदकर शव से अस्थि के अवशेष निकालने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने युवती के शव के अवशेष ढूढ़ने और डॉग स्क्वाड की मांग को लेकर फिगेंश्वर थाना का घेराव किया.
मिली जानकारी के अनुसार शव से हाथों की कोहनी के नीचे के हाथ व खोपड़ी के कंकाल गायब है. इसे ढूंढने व डॉग स्काड की मांग को लेकर सैकड़ों की तादात में ग्रामीण फिंगेश्वर थाना पहुंचे. आज पुलिस बॉडी पार्ट ढूंढने गांव गई तो शव की उंगली मिली. बाकी दोनों हाथ व खोपड़ी अब भी गायब है. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने फिंगेश्वर थाना पहुंच कर घेराव कर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने शव के अवशेष को ढूढ़ने के लिए डॉग स्क्वाड की मांग की है.
मौके पर मौजूद SDM अर्पिता पाठक ने पुनः डॉग स्क्वाड के साथ टीम भेज कर जांच करने की बात कही है. मामले में कथित तांत्रिक और उसके 2 सहयोगियों को पुलिस हिरासत में लेकर जांच कर रही है.