PTV BHARAT डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही कांग्रेस आक्रामक हो गई है. इसी कड़ी में, आज कांग्रेस ने सरकारी रेत चोरी के मामले को लेकर डोंगरगढ़ थाने का घेराव कर दिया. मामला डोंगरगढ़ के ग्राम मुड़पार का है, जहाँ बीते दिनों सड़क के किनारे भारी मात्रा में रेत का डंप मिला था. डोंगरगढ़ एसडीएम ने इस रेत को जब्त किया था. कांग्रेस पार्टी ने इस डंप रेत को लेकर आज मोर्चा खोल दिया और बड़ी रेत चोरी का आरोप लगाते हुए दोषियों पर एफआईआर की मांग की. यह घटना 30 मई 2024 की है जब एसडीएम और नायब तहसीलदार अपने कर्मचारियों के साथ ग्राम मुड़पार पहुँचे और बड़ी मात्रा में रेत को जब्त किया. आज, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजयराज सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुँचे और ज्ञापन सौंपा.