PTV BHARAT रायपुर के आरंग क्षेत्र में लगातार रेत चोर छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा कही जाने वाली महानदी से अवैध तरीके से रेत की चोरी कर रहे हैं. 15 जून से प्रदेश के सभी रेत खदान नियमित रूप से बंद हो जाते है. इसके बाद भी रेत चोर सक्रिय हैं. आरंग क्षेत्र के कुरूद और मोहमेला में रेत खनन और परिवहन की सूचना पर रायपुर खनिज विभाग, आरंग राजस्व विभाग और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 5 हाईवा वाहनों पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की है.