PTV BHARAT रायपुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण ने संसद के साथ पूरे देश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. भाषण पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर होकर देश की संसद में झूठ बोलना गलत है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने संसद में किसानों पर झूठ बोला है, अग्निवीर पर झूट बोला है. संसद का अपमान करने का राहुल गांधी ने प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो लोग हिंसा-हिंसा, नफरत और असत्य बात कहते है. यह कितना गंभीर मामला है. देश के 110 करोड़ हिंदुओं का अपमान नेता प्रतिपक्ष ने किया है. उन्हें न हिंदू की परिभाषा मालूम है, न अर्थ मालूम है. 110 करोड़ हिंदुओं का अपमान किया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी क्या इस बात को भूल गए कि हिंसा किसने की. आपातकाल लगाकर कारावास बना दिया है, जेल में भेज दिया था. दंगा होने के बावजूद उनके पिता ने कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. दरअसल, हिंदुत्व के खिलाफ बोलना कांग्रेस की नीति हो गई है. हिंदू के खिलाफ पी. चिंदाबरम ने कहा, अग्निवीर के खिलाफ झूट बोला. माइक बंद करने को लेकर बार-बार कह रहे हैं. पांचवी बार के सांसद है, फिर भी आसंदी के विपरीत जाकर बोला, किसानी के मामले में झूठ बोला.