PTV BHARAT बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा बरसात हुई है। नदी और नाले उफान पर है। वहीं पिछले 24 घंटे से जगदलपुर-बीजापुर हाइवे पर आवागमन प्रभावित था। फ़िलहाल बहाल हो गया है। इस बीच बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का एक वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक विधायक विक्रम मंडावी को अंतिम संस्कार में शामिल होने भैरमगढ़ से सकनापल्ली जाना था, बाढ़ में फँस गये। घंटों इंतज़ार किया, जलस्तर नहीं उतरा तो ख़ुद ही ट्रैक्टर चला कर नाला पार कर लिया।