PTV BHARAT मप्र माताटीला बांध के 20 गेट खोल दिए गए। बांध के गेट खुलने से बेतवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। बसई क्षेत्र के कई गांव इस नदी किनारे बसे हैं। इसे देखते हुए रविवार को राजस्व और पुलिस टीम ने इन गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को अलर्ट किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि नदी क्षेत्र की ओर न जाएं साथ ही वहां छोटे बच्चे और महिलाओं को भी जाने से रोकें। देर शाम तक नदी किनारे बसे गांवों में पुलिस टीम घूमकर वहां स्थिति पर नजर रखे रही। माताटीला एसडीओ ने बताया कि जैसे ही राजघाट बांध से पानी आने की सूचना आएगी वैसे ही बांध के और गेट खोले जा सकते हैं। इधर अचानक 20 गेट खोले जाने से बसई से निकलने वाली बेतवा नदी में भी जलस्तर बढ़ने से लहरों का बहाव भी तेज हो गया। इधर माताटीला बांध के 20 गेट खोले जाने की सूचना मिलते ही वहां पर्यटकों की भीड़ लगना शुरू हो गई। बता दें कि माताटीला बांध पर कुल 23 गेट हैं। जिनमें से रविवार को 20 गेट खोले गए हैं।