शंकर नगर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निगम से जुड़ी हुई सभी सेवाओ को लेकर हो रही समसयाओं को तत्काल दूर किया गया । मौके पर स्वस्थ शिविर भी आयोजित किया गया जिसका शंकर नगर वार्ड वासियों ने लाभ उठाया प्रातः 10 बजे से शिविर प्रारम्भ हुआ इस दौरान वार्ड पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया कि वार्ड के ही स्व सहायता समूह की बहनो को 6 लाख का चेक प्रदान किया गया ।साथ ही जितेंद्र महानन्द को व्यापार हेतु पचास हजार की साहायता राशि प्रदान की गई ,इसके अलावा अनेको हितग्राहियो को तत्काल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बना कर दिया गया,साथ ही साथ राजस्व कार्य, नल, जल ,बिजली से सम्बंधित कार्य भी तत्काल किये गए।इसके अलावा उपस्तिथ समस्त जनो को कपड़े का थैला भी वितरित किया गया जिससे प्लास्टिक का उपयोग कम से कम हो।इस अवसर पर ज़ोन 03 अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू , पार्षद सुमन राम प्रजापति ,ज़ोन कमिश्नर जसदेव बाम्बरा , राकेश अवधिया सहित ज़ोन 03 की समस्त टीम प्रमुख रूप से उपस्तिथ रही।