PTV BHARAT वरिष्ठ सीबीआई अधिकारियों के नाम एवं पदनाम का दुरुपयोग करके, किए जाने वाले स्कैमों के प्रति सतर्क रहें। खासकर इस तरह के स्कैम(Scam) में इंटरनेट/ईमेल/व्हाट्सएप आदि पर निदेशक सीबीआई सहित सीबीआई अधिकारियों के हस्ताक्षर वाले फर्जी दस्तावेज, फर्जी वारंट/समन को धोखाधड़ी करने हेतु प्रसारित किए जाते हैंl सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सीबीआई लोगो( Logo) का कुछ अपराधियों द्वारा अपने डिस्प्ले पिक्चर(DP) के रूप में दुरुपयोग किया जाता है, ताकि वे पैसे ऐंठने के लिए मुख्य रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर सकें। जनमानस को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और ऐसे घोटालों का शिकार न बनें। ऐसे किसी भी प्रयास की तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें।”