PTV BHARAT रायपुर उत्तर विधायक पुंदर मिश्रा ने तत्काल दूर की सड़क की समस्या रायपुर नगर निगम वीरांगना अवंती बाई वार्ड की बस्तियों में कच्ची रोड की स्थिति बहुत खराब थी जिसको को संज्ञान में लेते हुए पानी और गड्ढे से भरे हुए रोड में बजरी की व्यवस्था कर लोगों का समस्या का समाधान किया । नागरिकों ने इसके लिए विधायक का आभार माना है।