रायपुर- शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर अटल उधान में उनकी प्रतिमा अनावरण रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा के हाथों संपन्न हुआ । इस मौके पर जोन के अध्यक्ष प्रमोद साहू पार्षद सुमन राम प्रजापति श्रीचंद सुदरानी सच्चिदानंद उपासने राम प्रजापति सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम अवसर पर भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों का सम्मान किया गया एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी किया गया।