PTV BHARAT 06 Sep 2024 रायपुर । बुधवार को गृहमंत्री विजय शर्मा की तरफ से मिले आश्वासन से एसआई भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। कल उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रदर्शनकारी ऐसी भर्ती उम्मीदवारों से अपने बंगले में भेंट की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि आने वाले 10 से 15 दिनों के भीतर परिणाम जारी कर दिए जायेंगे। लेकिन अभ्यर्ती इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं और वे तारीख बताये जाने की मांग करते हुए कल पुलिस मुख्यालय के बाहर पहुंचे थे। उनका कहना हैं कि, पूर्व में भी उन्हें इस तरह के आश्वासन मिल चुके है लिहाजा इस बार वह निश्चित तारीख जानना चाहते हैं।