PTV BHARAT 19 Sep 2024 पेण्ड्रा – लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान पर भड़के कांग्रेसियों के पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पुतला दहन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल जाया गया है. बता दें कि कि रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी को आतंकवादी कहने और विधायक संजय गायकवॉड के राहुल गांधी का जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम की घोषणा के विरोध में कांग्रेस ने पुतला दहना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पेण्ड्रा के दुर्गा चौक में कांग्रेस ने पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया था.