रायपुर में भाजपाई आज राहुल गांधी का करेंगे पुतला दहन

PTV BHARAT  23 Sep 2024  लोकसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश में आरक्षण पर दिए गए बयान के खिलाफ बीजेपी आज धरना प्रदर्शन करेगी. दोपहर 2 बजे रायपुर के अंबेडकर चौक में राहुल गांधी का पुतला दहन किया जाएगा. यह प्रदर्शन बीजेपी के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया है. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. bjp यह भी पढ़े – भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत आज राजधानी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम होगा, जिसमें सर्वसमाज और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जिलाअध्यक्ष जयंती भाई पटेल सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *