PTV BHARAT 25 Sep 2024 रायपुर- 01 अक्टूबर को प्रदेश एन माही फिल्म प्रोडक्शन के प्रयोगधर्मी निर्मामा मोहित साहु की नई प्रस्तुति फिल्मा चंदा मामा सिनेमाघरों में 04 अक्टूबर रिलीज की जा रही है । इस दौरान मोहित साहू के अभिनव पहल पर फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व दिनांक 01 अक्टूबर को बालवीर जुनेना इंडोर स्टेडियम में एक भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निर्माता माहित कुमार साहु द्वारा इस तरह के आयोजन की छॉलीवुड में नए प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म में डांस युथ पार्टिसिपेट करेंगे एन माही फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले प्रदर्शित होने वाली छतीसगढ़ी फिल्म चंदामामा के गानों पर स्टेप बाई डांस करेंगे। छत्तीसगढ़ के डांस प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है इस प्रतियोगिता में भाग लेकर ना केवल अपना प्रदर्शन कर सकेंगे, जिसमें विजयी प्रतिभागी पुरस्कार के पात्र भी बन सकेंगे। प्रतिभागियों 8,35,500/- रूपए की ईनाम घोषित है।एक ग्रुप में 12 डांसर्स होना अनिवार्य है। सभी डांसर्स को चंदा मामा के गानों में ही प्रसतुति देनी है।21 डांस ग्रुप को चयन किया जाएग | फ्री एन्ट्री है कोई फीस नही है। खाना, राहने की सुविधा को व्यवस्था एन. माहों फिल्म प्रोडक्षन द्वारा किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में दो लाख इंकावन हजार की राशि रखी गई है।