दवा खरदी में हुए करोड़ो की गड़बड़ी की जांच हो – आम आदमी पार्टी

PTV BHARAT  01 OCT 2024   बजट स्वीकृति के बगैर लगभग 800  करोड़ रूपए दवाईयां उपकरण, रीऐजेट, सामग्री की खरीदी करने के दोषियों के विरूद्ध जाचं और कार्यवाही की मांग आम आदमी पार्टी के द्वारा की गई है प्रबंध संचालक सीजीएमएससी लि. रायपुर के द्वारा लिख ​​गए पत्र को संज्ञान लें संदर्भित पत्रो में सचालनालय स्वास्थ सेवाएं से पिछले 3 वर्षों में बजट स्वीकृति के बगैर खरीदी गई दवाई कंपनियों की बकाया राशि समनिधि लेख किया गया | उपरोक्त पत्र से स्पष्ट है कि सीजीएमएससी द्वारा उक्त खरीदी बिना बजट के किया गया है जबकि बिना बजट के किया गया खरीदी पूरी तरह विधि विरूद्ध है । उपरोक्त संदर्भ में जनहित को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित बिंदुओं पर संज्ञान लेते हुए त्वरित जाचंकर और कार्यवाही सुनिश्चित करें। बिना बजट स्वीकृति के खरीदी के लिए कौन जिम्मेदार है? बिना बजट सैंकडों करोड की दवाईयां कैसे खरीदी गई और किस की अनुमति से खरीदी की गई ? छ.ग. राज्य के जिलों से रीऐजेंट की डिमांड के बगैर संचालनालय ने अपने स्तर पर मांग सृजित कर सीजीएमएससी को मांग भेजने के लिए और ऐसी मांग उसका भौतिक सत्यापन के लिए जिम्मेदार कौन है इसकी जाचं की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *