विधायक रायमुनिया भगत ने दिया समाजों को लड़वाने वाला बयान, रद्द की जाए विधानसभा की सदस्यता-अरूण पन्नालाल

PTV BHARAT  05 OCT 2024  पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण पन्नालाल ने कहा कि रायमुनिया भगत ने एक सभा में ईसा मसीह पर अभद्र टिप्पणी की है। जिसके कारण शांत छत्तीसगढ़ की सामाजिक सौहार्द बिगड़ गया है। ईसाई समाज ने दिनांक 03-10-2024 को 130 कि.मी. लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किय। ईसाई समाज आंदोलनरत हो गया है, एवं समाजों की आपसी हिंसा बढ़ने की संभावना बढ़ती जा रही है। भाजपा नफरत की राजनीति करती आ रही है, जहां हिन्दू-मुस्लिम को लड़वाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में मूल निवासी में भेदभाव भडकाने का प्रयास किया गया है। आदिवासी समाज का मानना ​​है की आदिवासी सारना, धर्म रहित समाज है। हिन्दू आदिवासी होने का बयान रायमुनिया भगत ने दिया है। आदिवासी के कई संगठनों ने आदिवासी हिन्दू नहीं है की घोषणा भी करी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी आदिवासी को धर्म रहित समाज होने की व्यवस्था पूर्व में दे चुका है। विधायक रायमुनिया भगत का बयान संविधान के विरूद्ध है । तथा सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था का भी उल्लंघन है । चुने गए विधायक, संविधान को मानने की शपथ लेने के उपरांत विधानसभा की सदस्यता संपूर्ण मानी जाती है। रायमुनिया भगत ने संविधान के प्रवाधानो की अनदेखी कर शपथ का उल्लघंन किया है। संविधान का सम्मान घटाने का संदेश, भारतीय नागरिकों को दिया जा रहा है। इसे लेकर सर्व आदि दल ने राज्यपाल से शिकायत कर विधायक की विधायकी को खत्म करने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *