PTV BHARAT पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर के नेतृत्व में त्रिपुरा राज्य में भारत सरकार प्रवर्तित लोक कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति के अवलोकन के साथ ही राज्य के आर्ट, कल्चर और विरासत को जानने और समझने के लिए 22 से 28 अक्टूबर, 2024 तक छत्तीसगढ़ से पत्रकारों का 14 सदस्यीय एक दल त्रिपुरा भ्रमण पर है, जिसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन मीडिया शामिल हैं ने आज अगरतला लैण्डपोर्ट का भ्रमण किया ।
अगरतला लैण्डपोर्ट के मैनेजर श्री देबाशीश नंदी ने बताया कि 11.72 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ भारत और बांग्लादेश के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ अगरतला-अखौरा सीमा बिंदु पर स्थित है । इसमें दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ भारत के गलियारे का प्रवेश द्वार बनने की क्षमता है और यह भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यह त्रिपुरा राज्य की राजधानी शहर के आसपास के क्षेत्र में स्थित एकमात्र लैण्डपोर्ट है, जोकि नगरपालिका क्षेत्र के भीतर है । इस लैण्डपोर्ट के माध्यम से ड्राई फिश और अर्जुन फ्लावर (ग्रास ब्रुम) निर्यात होता है और क्रश्ड स्टोन, कोयला, फ्लोट ग्लास, स्टोन चिप्स, फिश एडिबल ऑयल, घरेलू उपयोग के प्लास्टिक आइटम, टीएमटी बार्स और छोटे कृषि उपयोगी मशीनों का आयात किया जाता है ।