PTV BHARAT 23 OCT 2024 रायपुर – रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का पहले ही ऐलान कर दिया था, लेकिन हाल ही में कल यानी मंगलवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। जहां एक तरफ बीजेपी ने सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने युवा नेता आकाश यादव पर दांव खेला है। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।दरअसल, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया x पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है कि ‘न पाने की चिंता ने खोने का डर है, जिंदगी का सफर अब सुहाना सफर है।’ आपको बता दें कि रायपुर दक्षिण में उपचुनाव के लिए कांग्रेस से दो दावेदारों का नाम चल रहा था। पहले नंबर पर प्रमोद दुबे तो दूसरे नंबर पर युवा नेता आकाश शर्मा का। लेकिन कल पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।