PTV BHARAT 16 NOV 2024 झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने एनआईसीयू में शुक्रवार रात लगी भीषण आग कई परिवारों को भयंकर दर्द दे गई। इस हादसे में 10 परिवारों के नवजातों की जलने से मौत हो गई, जबकि 39 नवजात को हादसे में सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग होने के चलते लगी थी। जानकारी लगते ही तड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृत नवजात के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही तीन कमेटियां गठित कर उनसे पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।