PTV BHARAT 17 NOV 2024 बीजापुर। सुरक्षाबलों को सर्च अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है। आईईडी प्लांट करने आए आठ नक्सलियों को जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा हैं। इनके कब्जे से विस्फोटक सहित नक्सली प्रचार- प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के लिए उसूर ब्लाक के थाना से जिलाबल व डीआरजी की संयुक्त टीम टेकमेटला की ओर सर्च अभियान पर निकली हुई थी। इस दौरान टेकमेटला के जंगल मोड़ के पास से संदिग्ध गतिविधियों के साथ छुपते व भागने का प्रयास कर रहे आठ संदिग्धों को पकड़ा गया।