PTV BHARAT 28 NOV 2024 नई दिल्ली। मानव तस्करी के एक मामले में छह राज्यों में 22 जगहों पर छापेमारी की। राज्य पुलिस के साथ मिलकर एनआईए की अलग-अलग टीमों द्वारा सुबह से ही तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि संगठित तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से यह जांच अभियान विशेष इनपुट के आधार पर संदिग्धों के ठिकानों पर चलाया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कई राज्यों में छापे मारे गए, जिनमें कमजोर व्यक्तियों की तस्करी में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों और संगठनों को निशाना बनाया गया। ये समन्वित तलाशी अभियान तस्करी कर जबरन श्रम और शोषण करवाने में लगे एक आपराधिक नेटवर्क की चल रही जांच का हिस्सा है। एनआईए ने स्थानीय पुलिस से मामले को अपने हाथ में ले लिया है। कथित तौर पर यह मामला राज्य की सीमाओं और संभवतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की तस्करी से जुड़ा है