PTV BHARAT 04 DEC 2024 उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने पंचवर्षीय कार्यकाल का एक साल कल पूरा होने पर जनता जनार्दन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है। उन्होंने दावा किया कि अपनी विधानसभा में उन्होंने एक साल में 22 वार्ड में 22 करोड का विकास कार्य कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया और सभी वर्गों के चेहरे पर खुशियां बिखेरी हैं। श्री मिश्रा ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि विधायक चुने जाने के बाद मैंने रायपुर उत्तर विधानसभा का दौरा करते हुए प्रमुख समस्याओं को जाना-समझा और उसके निराकरण का हरसंभव प्रयास किया। कुछ समय आचार संहिता में निकला लेकिन इससे विकास कार्यों में कोई रुकावट नही आई। उन्होंने बताया कि एक साल में उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल है देवेन्द्र नगर-मण्डी गेट-कांपा मार्ग वाल्टेयर रेलवे लाईन पर 3870 लाख की लागत का अंडरब्रिज का निर्माण कार्य, पंडरी-मोवा मार्ग पर प्रस्तावित 1300 लाख का फ्लाई ओवर निर्माण कार्य, शंकर नगर चौक पर लोधीपारा से कचना मार्ग पर टर्निंग प्वाईंट के पास 7200 लाख की लागत का ग्रेड सेपरेटर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रमुख रूप से शामिल है। इन सभी कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। श्री मिश्रा ने बताया कि खम्हारडीह में 2500 कि.ली. की क्षमता का नया जलागार निर्माण कार्य 23.38 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है इसकी अनुमति जल्द ही मिल जाएगी। इसके बाद क्षेत्र की जनता को जलापूर्ति ज्यादा आसान एवं सुलभ हो सकेगी। उन्होंने बताया कि ये सारे विकास कार्य विधायक निधि एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से किए जा रहे हैं जिसके लिए सीएम विष्णु देव साय जी का हदय से आभारी हूं। जगन्नाथ मंदिर के चेयरमेन, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि भगवान जगन्नाथ के आर्शीवाद से मैंने 1121 लाख की राशि से सभी 22 वार्डों में विकास कार्य कराए, इनमें सी.सी. रोड, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, मंदिरों के जीर्णोद्धार, शासकीय स्कूलों के जीर्णोद्धार एवं उनके आवश्यकता के अनुसार फर्नीचर, कम्प्यूटर, आलमारी एवं अन्य उपकरण की आपूर्ति तथा विभिन्न उद्यानों के सौंदर्गीकरण के मद में विकास कार्य किया गया है। रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने आगे बताया कि रायपुर उत्तर में कुल 22 वार्ड हैं। मुख्य रूप से जोन क्रमांक 02, 03, 04 एवं जोन क्रमांक 09 एवं 10 का कुछ भाग है। वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में विधायक निधि मद से क्रमशः 98.66 लाख एवं 285.00 लाख, वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से क्रमशः 912.93 लाख एवं 600.36, वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में प्रभारी मंत्री मद से क्रमशः 33.33 लाख एवं 75.00 लाख, डी.एम.एफ. मद से 123.54 लाख, धर्मस्व मद से 23.00 लाख, इस प्रकार वर्ष 2023-24 में 1121.96 लाख रुपये तथा वर्ष 2024-25 में 960.36 लाख रुपये, 15वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत 2.47 करोड रुपये का कार्य प्रस्तावित किया गया है। इस प्रकार कुल 2330.02 लाख रुपये का विकास कार्य किया गया है।