लोहारीडीह मामले में 23 लोगों को कोर्ट से मिली राहत से भाजपा सरकार की दुर्भावना उजागर

PTV BBHARAT रायपुर/09 दिसंबर 2024। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि लोहारीडीह मामले में है 23 लोगों को कोर्ट से मिली राहत से सरकार के द्वारा की गई दुर्भावना पूर्वक कार्रवाई उजागर हुई है। कबीरधाम जिला कोर्ट ने अग्निकांड और हत्या के मामले में 23 आरोपियों को चार प्रकारों से मुक्त किया है। पीड़ितों के परिजनों का शुरू से ही यह दावा था कि लोहारीडीह मामले में अनेकों निर्दोष लोगों को जबरिया आरोपी बनाया गया हैं। लेकिन यह सरकार डरा धमका कर परिजनों की आवाज को दबाने में लगी रही, अब कोर्ट से मिली राहत से प्रमाणित है कि प्रशासन की कार्यवाही विद्वेषपूर्ण थी। निर्दोष लोगों पर अत्याचार किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम जनता के संवैधानिक अधिकार कुचले जा रहे हैं। भाजपा सरकार में पीड़ितों को ही प्रताड़ित करने का प्रचलन चल पड़ा है। बस्तर सरगुजा में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं, हसदेव अरण्य में अवैध कटाई का विरोध करने वाले आदिवासीयों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया, बस्तर के बीजापुर, पीडिया, कोयलीबेडा सहित दर्जनों गांवों में निर्दोष आदिवासियों पर गोलियां चलाई, जल जंगल ज़मीन के अधिकार से वंचित किए, बलौदा बाजार में सतनामी समाज के सैकड़ो निर्दोष जेल भेजे गए, कवर्धा में साहू समाज प्रताड़ित हैं। प्रदेश में कोई भी वर्ग इस आताताई सरकार में सुरक्षित नहीं हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि अपनी अकर्मण्यता और नाकामी को छुपाने के लिए यह सरकार निर्दोष लोगों पर जुल्म कर रही है। प्रशासन की दुर्भावना पूवर्क कार्यवाही के चलते इसी तरह बलौदा बाजार मामले में भी सतनामी समाज के सैकड़ो निर्दोष युवा जेल में बंद है। भाजपा की सरकार में अपराधियों को संरक्षण है। बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े, ट्रेलर और गैरेज जलाने वाले रायपुर जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू, वैशाली नगर विधायक जैसे भाजपा नेताओं के दबंगई और अपराधों पर यह सरकार पर्देदारी कर रही है। टेरर फंडीग मामले में 91 लाख वसूली का प्रकरण भी उजागर हुआ था, भाजपा से जुड़े पेखन गांगड़ा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू को संरक्षण प्राप्त है। निर्दोष लोग जेल भेजे जा रहे हैं। लोहड़ी दी मामले में न्यायालय का फैसला भाजपा सरकार के दुर्भावना पूर्वक कार्यवाहियों का प्रमाणित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *