छत्तीसगढ़ में पड़ रही शीतलहर

PTV BHARAT 11 DEC 2024      रायपुर। लगातार कुछ दिनों की बदली के बाद मौसम पूरी तरह से खुल गया है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार की शाम से आ रही इन हवाओं की वजह से प्रदेश में पांच डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। यह सर्वाधिक अंतर पेंड्रा रोड में देखने को मिला है। वहीं, रायपुर में भी न्यूनतम पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ में अब कोहरे का असर भी तेज हो गया है। अगले 24 घंटे में यह पारा तीन से छह डिग्री तक और गिरने के आसार हैं। बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसी बीच मंगलवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस बीजापुर में, जबकि न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *