PTV BHARAT 18 DEC 2024 रायपुर। शिकायतकर्ता मोहम्मद शोएब अखाई ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता लेकर बताया कि उसके बड़े भाई सोहेल मकान के नाम पर अक्सर लड़ाई झगड़ा करते हैं। बड़े भाई ने उनकी मां से भी मारपीट की जिसकी रिपोर्ट मोवा थाने में दर्ज कराई गई थी। इतना ही उनके बड़े भाई ने डॉक्टर शोएब की सगाई के बाद उनके ससुराल वालों से 1 करोड़ का दहेज भी मांगा। जिसका डॉक्टर शोएब अखाई ने विरोध किया तो फ़र्ज़ी केस में फसाने की धमकी दी। डॉक्टर शोएब अखाई की डिग्री को फर्जी बताकर सोशल मीडिया में पोस्ट डाले। इसलिए उन्होंने अब पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है। उन्होंने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग से भी की है।