PTV BHARAT 19 DEC 2024 भोपाल। राजधानी के बैरसिया स्थित इजगिरी गांव की आंगनबाड़ी में मिड डे मिल भोजन करने से सात बच्चे बीमार हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, परियोजना अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया। जहां छह बच्चों का उपचार किया जा रहा है जबकि एक बच्चे को हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी अब उपचार मिलने के बाद स्वस्थ हैं। एक बच्चा गंभीर है उसे हमीदिया भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम से मिड डे मिल भोजन की जांच कराई जा रही है।