पुरानी बस्ती में कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

PTV BHARAT अग्रवाल समाज भवन पुरानी बस्ती में 22.12.2024 को दोपहर 3 बजे कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ सुश्री प्रीति के भजन अच्यूतम केशवम से प्रारंभ हुआ इस अवसर पर मुख्य वक्ता रायपुर महानगर के संघ चालक श्री महेश बिड़ला जी ने कहा अनुकूल परिस्थिति मै आनंद एवं प्रतिकूल परिस्थिति में परिवार आवश्यक है ।हमारे जीवन में संस्कार लाने के लिए कुटुम्ब आवश्यक है । परिवार में माँ आावश्यक है । घर की व्यवस्था का संचालन माँ करती है। कुटुम्ब प्रबोधन के छः विषय है भाषा, भूषा, भजन, भोजन, भ्रमण ,भवन घर में संवाद अधिकतर मातृ भाषा में होना चाहिए। हमारी परंपरा रही है । गाय और कुत्ते को रोटी देना, दान देना, जिससे बच्चा सीखता है । घर में रामारण महाभारत का पाठ होना चाहिए । हमारा वास्तुशिल्प इतना समृद्ध था की केदारनाथ के बाढ़ में मंदिर को खरोच नहीं आयी, वही अन्य भवन पूरे बह गए । हमें पारंपरिक परिधान का प्रयोग घर में करना चाहिए। राजस्थान कोटा में हर साल बच्चे आत्महत्या कर लेते है। यह संवाद हीनता का परिणाम है। साल में एक बार तीर्थ स्थल का भ्रमण करें। परिवार में भजन की परंपरा भी रखें। इस अवसर पर जिज्ञासा समाधान का सत्र भी हुआ। जिसमें नितिन शर्मा और प्रीति दीदी ने प्रश्न किया। भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम समापन हुआ । श्री हेमन्त सैनी ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुरानी बस्ती के संघ चालक व्यास नारायण दिवान, हरिओम शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के डायरेक्टर उमेश अग्रवाल, रायपुर महानगर के कुटुंब संयोजक विभुति भूषण पाण्डेय, प्रकाश घर दीवान, पीयूष पाढ़ी द्विवेदी,नितिन शर्मा भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *