बीजापुर में विशालकाय नक्सल स्मारक ध्वस्त किए गए

PTV BHARAT 23 DEC 2024     बीजापुर। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में संवेदनशील गांव कोमटपल्ली में नक्सलियों द्वारा बनाया गया 62 फीट के नक्सली स्मारक को सुरक्षाबल के जवानों ने ध्वस्त कर दिया हैं। बताया गया है कि यह नक्सलियों का कोर इलाका माना जाता है। जानकारी के मुताबिक वाटेवागु कैम्प स्थापना के बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, बीडीएस व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने ग्राम कोमटपल्ली के जंगल में स्थापित नक्सलियों के 62 फीट के विशाल स्मारक को ध्वस्त कर दिया हैं। इस दौरान उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ऑप्स सेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी, एसपी जिंतेंद्र कुमार यादव, कोबरा 210 कमांडेंट अशोक कुमार, कोबरा कमांडेंट 205 नरेश पवार, एएसपी मयंक गुर्जर, कमांडेंट 222 विजेंद्र कुमार, डीएसपी महंत कुमार सिंह व डीएसपी तिलेश्वर व अन्य अफसर तथा बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *