ग्रामीण परिवेश,शिक्षा व्यवस्था सहित सांस्कृतिक धरोहर का जायज़ा लेने बोकरा पहुंचे वन बंधु परिषद के पदाधिकारी

PTV BHARAT रायपुर। वनबंधु परिषद रायपुर महिला समिति के तत्वावधान में वनयात्रा गरियाबंद पहुंची जहां इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश, वहां की शिक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक धरोहर को नजदीक से जानना था। इस यात्रा में रायपुर चैप्टर, भारत लोक शिक्षा परिषद और रोटरी क्लब के सदस्यों सहित कुल 173 लोग शामिल हुए, जिसमें रायपुर महिला समिति की 30 सदस्य शामिल थे।

जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि समिति का गरियाबंद जिले के ग्राम बोकरा बेड़ा पहुँचते ही ग्रामीणों ने तिलक और फूल-मालाओं के साथ आत्मीय स्वागत किया। ढोल-नगाड़े और मंजीरे की ध्वनि के साथ एकल विद्यालय लेकर गए जहां ऐसा अनुभव हुआ की उक्त स्थान किसी उत्सव का केंद्र बिंदु हैं। वही गाँव में बच्चों ने बाल आनंद मेला का आयोजन किया था जहां उनकी उत्सुकता और प्रतिभा देखते ही बनती थी। संसाधनों की कमी के बावजूद, बच्चों के हौसले और कौशल ने समिति के सदस्यों को गहराई से प्रभावित किया जिसके पश्चात ग्राम प्रमुख ओर कार्यकर्ता की उपस्थिती में दैनदिन परिपाठ से वर्ग प्रारंभ हुआ जहां बच्चों ने कविताएँ सुनाईं, योगासन प्रस्तुत किए और अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर समिति ने बच्चों को कंबल, चेयर्स, स्टेशनरी, केक और चॉकलेट वितरित किए।

श्रीमती राठी ने बताया कि वनयात्रा के प्रभारी राजश्री गुप्ता, अनिल डागा व अनीता खंडेलवाल थे जिनके नेतृत्व में अध्यक्ष कांता सिंघानिया , सचिव सरिता रेखानी, गोपाल अग्रवाल,हेमलता बंसल,सरिता हैं, सीमा, किरण, सविता,माला, राखी शाह, शैल यदु, धर्मशिला,पूजा छाबड़ा,सुधा, कुलदीप, रेणुका, रेखा, आरती, मधु,उमा, पूनम सहित बड़ी संख्या में सदस्य यात्रा में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *