PTV BHARAT 28 DEC 2024 Raipurरायपुर। कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर पर ED ने दबिश दी है। जो पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते है। बता दें कि इस बार ईडी के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा है। रायपुर के धरमपुरा इलाके में स्थित कवासी लखमा के ठिकानों पर जांच चल रही है। इसके अलावा कवासी के करीबी के चौबे कॉलोनी स्थित मकान में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी के शासकीय आवास पर अधिकारी पहुंचे हैं। इसके अलावा सुकमा में ही नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर भी अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। सुकमा में दोनों कांग्रेस नेताओं के घर 5 गाड़ियों में 10 से ज्यादा ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। आशंका जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटालों को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।