PTV BHARAT रायपुर – न्यू राजेंद्र नगर स्थित नुक्कड़ कैफे में अमेरिकी राजदूत श्री एरिक गार्डेंस ने राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर परिषद के सदस्य विद्या राजपूत तथा रवीना बरिहा से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ आईवीपीएल प्रोग्राम 2023 के तहत हुए अमेरिका भ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया गया. इसी के साथ भारत तथा छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों के लिए हुए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी भी अमेरिकी राजदूत को दी गई. ट्रांसजेंडर अधिकारों पर उल्लेखनीय काम करने के लिए अमेरिकी राजदूत एरिक गार्डेंस ने छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के टीम को बधाई दिया. अमेरिकी राजदूत का जी को विद्या जी ने शॉल भेंट कर करके स्वागत किया. इसी के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ में जल्द आने का न्योता भी दिया. इस मीटिंग में नुक्कड़ कैफे के संचालक प्रियांक पटेल, पूर्व संयुक्त संचालक संस्कृति विभाग राहुल सिंह , अनुपम सिसोदिया, गीतांजलि समेत अमेरिकी दूतावास के अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे.