PTV BHARAT 11 JAN 2025 राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में एस एस फाउंडेशन की पत्रकार वार्ता आयोजित की गई और पिछले दिनों हुए दिवा ऑफ छत्तीसगढ़ 2025 ब्यूटी पेजेंट और बिजनेस अवार्ड की जानकारी दी और विजेताओं से परिचय कराया। इस पत्रकार वर्ता के बाद प्रेस क्लब में ही विजेता कंटेस्टेंट दीक्षा ने एस एस फाउंडेशन की शिखा साहू पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनसे जिताने के लिए 3 लाख रूपए की मांग की गई थी जिसका मोल भाव करते करते देढ़ लाख तक बात गई जिसे देने से उन्होने इंकार कर दिया। उनका आरोप है कि सभी कंटेस्टेंट से पैसों की मांग की गई थी। इतना ही नहीं प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बैठाने को लेकर भी पंद्रह से दस हजार तक मांगे गए। और पचास हजार रूपए जो ईनाम की राशि घोषित की गई थी वह भी नही दिया गया। वहीं इन आरोपों पर शिखा साहू ने अपना बयान देते हुए इसे गलत बताया और इनाम की राशि प्रायोजकों द्वारा नहीे देने की सफाई दी। बता दे कि एस एस फाउंडेशन पिछले पांच वर्षो से आयोजन करते आ रहा है लेकिन उसमें सिर्फ कंटेस्टेंट और कुछ अतिथी ही शामिल होते है मीडिया तक को आमंत्रित नही किया जाता है जिसे लेकर भी सवाल किया गया कि इस तरह जानकारी बाहर न आ साके क्या इसक लिए ही सभी से दूरी बनाई जाती है। प्रदेश के प्रतिभाशाली लोगो को मंच दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है जबकि एैसे आयोजनों के जरिए भविष्य में आगे बढ़ने की कोई गारंटी नही होती है। माॅडल दीक्षा ने एैसे मामले को उजागर कर सभी से सतर्क रहने की अपील की।