ओड़िशा-छत्तीसगढ़ की वित्तीय हालत सबसे मजबूत,नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

PTV BHARAT 25 JAN 2025        नई दिल्ली। वित्तीय सेहत के मामले में ओड़िशा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात जैसे राज्यों की स्थिति मजबूत दिख रही है, वहीं पंजाब, आंध्र प्रदेश, बंगाल, केरल की वित्तीय सेहत खराब है। इन राज्यों की सरकार को वित्तीय सेहत में सुधार के लिए काफी प्रयास करने होंगे। नीति आयोग ने देश के 18 बड़े राज्यों की वित्तीय सेहत का सूचकांक शुक्रवार को जारी किया है। यह सूचकांक वित्त वर्ष 2022-23 में राज्यों के वित्तीय प्रदर्शन पर तैयार किया गया है। इसमें ओड़िशा पहले स्थान पर तो पंजाब अंतिम स्थान पर रहा। दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ तो तीसरे स्थान पर गोवा रहा। आंध्र प्रदेश नीचे से दूसरा तो बंगाल नीचे से तीसरे स्थान पर रहा। इस सूचकांक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, बंगाल व केरल की वित्तीय स्थिति पिछले नौ सालों से चुनौतीपूर्ण रही है। वहीं, झारखंड की वित्तीय स्थिति पहले की तुलना में मजबूत हुई है। सूचकांक में झारखंड चौथे स्थान पर रहा। उत्तर प्रदेश सातवें, बिहार 13वें, हरियाणा 14वें तो मध्य प्रदेश नौवें स्थान पर है। वित्तीय सेहत का सूचकांक पांच पैमानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इनमें गुणवत्ता वाले खर्च, राज्यों की तरफ से अपने प्रयास से जुटाए गए राजस्व, राजकोषीय घाटे की स्थिति, राज्यों पर कुल कर्ज और कर्ज के भुगतान में हो रही कमी या बढ़ोतरी को शामिल किया गया है। गुणवत्ता वाले खर्च में शिक्षा व अस्पताल जैसे सामाजिक कार्यों के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर होने वाले खर्च शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *