विकसित भारत युवा संसद का आयोजन, पंजीयन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2025

PTV BHARAT 12 MARCH 2025 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया जा रहा हैं। विकसित भारत युवा संसद, युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है जो राष्ट्रीय चर्चाओं में भाग लेने और विकसित भारत@2047 के विजन को आकार देने के लिए उनकी आवाज़ को प्रोत्साहित करता है। यह नेतृत्व क्षमता, नागरिक भागीदारी और नीतिगत चर्चाओं को बढ़ावा देता है, जिससे छात्र प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकें।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन से प्रेरित होकर, इस संस्करण को पूर्णतः ऑफलाइन माध्यम से MY Bharat के द्वारा संचालित किया जा रहा है, ताकि युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

अर्पित तिवारी, उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने बताया की इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए, प्रतिभागियों को My Bharat पोर्टल पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा, जिसमें उन्हें “आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है?” विषय पर अपने विचार व्यक्त करने होंगे। वीडियो के आधार पर जिला स्तर पर 150 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिनमें से 10 प्रतिभागी राज्य स्तर पर और 3 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तर पर चयनित 3 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु दि 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष की होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *